भाजपा
के दिग्गज नेता, महाराष्ट्र के वन, मत्स्य व सांस्कृतिक मंत्री तथा चंद्रपुर जिले
के बरसों से पालकमंत्री रहे सुधीर मुनगंटीवार की कर्मभूमि अर्थात उनके विधानसभा
क्षेत्र पोंभूर्णा में करोड़ों की धनराशि से अनेक निर्माण कार्य किये गये। गत सरकार
में वे वित्त मंत्री में भी रहे, इसलिए महाराष्ट्र की तिजोरी भी उनके हाथों में
थी। अन्य विकास कार्यों की तरह ही उन्होंने पोंभूर्णा शहर से 2 किलोमीटर की दूरी
पर पोंभूर्णा तहसील क्रीड़ा संकुल का निर्माण कराया। लेकिन शुभारंभ के महज 3 साल
में ही यह संकुल बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। इसके बर्बादी की तस्वीरें देखकर
कोई भी क्रीड़ा प्रेमी दु:खी हुए बिना नहीं रह सकता।