Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sudhir Mungantiwar's property मुनगंटीवार का 5 करोड़ 60 लाख का बंगला, कार है ही नहीं और जेब में हैं सिर्फ 90 हजार

चुनाव के लिए दायर शपथपत्र में क्या-क्या किये खुलासे, और कितनी संपत्ति का दिया ब्योरा ?

भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के वन, मत्स्य व सांस्कृतिक मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज दोपहर अपने हजारों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारी का आवेदन पेश किया। इस दौरान प्रशासन को दिये शपथपत्र में उन्होंने अपनी संपूर्ण जानकारी पेश की। इस हलफनामे में उन्होंने अपने चंद्रपुर के गिरनार चौक स्थित बंगले की कीमत 5 करोड़ 60 लाख 22 हजार 324 रुपये बताया है। जबकि उनके मालकियत की कोई कार नहीं है। वहीं वर्तमान में उनके स्वयं के पास महज 90 हजार रुपये कैश में उपलब्ध होने की जानकारी दी है। इसके अलावा भी उन्होंने अपने से संबंधित संपूर्ण जानकारियों का खुलासा किया है।
आइये जानते हैं कि चुनावी हलफनामे में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार से जुड़ी संपूर्ण जानकारी.
 
61 वर्ष के हैं सुधीर मुनगंटीवार
चंद्रपुर के गोकुल वार्ड निवासी सुधीर मुनगंटीवार की उम्र 61 वर्ष हैं। पिता सच्चिदानंद सांबशिव मुनगंटीवार के वे पुत्र हैं। उनकी मेल आईडी- sudhirbhau.mungantiwar@gmail.com है। वे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं। उनकी पत्नी का नाम सपना सुधीर मुनगंटीवार हैं।
 
आयकर रिटर्न में मुनगंटीवार 49 लाख के धनी
चुनावी शपथ पत्र में मंत्री मुनगंटीवार ने जानकारी दी है कि वर्ष 2018 के आयकर रिटर्न के समय उनकी स्वयं की संपत्ति केवल 48 लाख 80 हजार 367 रुपये थी। जो वर्ष 2022-23 तक बढ़कर यह केवल 49 लाख 82 हजार 150 रुपयों तक पहुंच गई है। जबकि उनकी पत्नी सपना मुनगंटीवार की आय वर्ष 2018 के दौरान केवल 2 लाख 64 हजार 166 रुपये ही थी। यह वर्ष 2022-2023 तक बढ़कर 4 लाख 90 हजार 170 रुपयों तक पहुंच गई है।  संयुक्त परिवार के अन्य सदस्यों की आय वर्ष 2018 में 29 हजार 765 रुपयों से वर्तमान में 2 लाख 40 हजार रुपयों पर पहुंच गई है।
 
गिट्‌टीखदान व भद्रावती में अपराध दर्ज
सुधीर मुनगंटीवार की ओर से पेश शपथपत्र में उनके खिलाफ वर्ष 2012 में नागपुर के गिट्‌टीखदान में अपराध दर्ज हुआ है। वहीं वर्ष 2021 में भद्रावती पुलिस थाने में भी अपराध दर्ज है। अब तक इन मामलों में आरोपपत्र न्यायालय में दायर नहीं किया जा सका है।
 
मुनगंटीवार की जेब में सिर्फ 90 हजार की कैश
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हलफनामे के अनुसार उनके पास कैश के रूप में केवल 90 हजार रुपये ही उपलब्ध है। जबकि उनकी पत्नी के पास 43,000 रुपये तथा परिवार के सदस्यों के पास 3 लाख 17 हजार रुपये नकदी है।
 
बैंकों में कितना जमा है धन ?
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के बैंक खातों में एफडी के तौर पर 5 करोड़ 14 लाख 870 हजार रुपये रखे गये है। एसबीआई बैंक में पीपीएफ के तौर पर 8 करोड़ 16 लाख 987 रुपये मौजूद है। वहीं केएनएसबी बचत खाते में 17 हजार 641 रुपयों के अलावा एसबीआई बचत खाते में 31 लाख 68 हजार 494 रुपये है। वहीं उनका म्यूच्यूअल फंड में शेअर्स 1 लाख 34 हजार 640 रुपये है। उनके बीमा पॉलिसी की कीमत 23 लाख 8 हजार 179 रुपये है। यदि उनकी पत्नी सपना मुनगंटीवार के खातों की बात की जाएं तो उनके पोस्ट पीपीएफ में 18 लाख 61 हजार 517 रुपये है। एसकेएनएसबी बचत खते में 18 हजार 585 रुपये तथा बीओबी बचत खाते में 2 लाख 28 रुपये है। वहीं शिक्षक बैंक के खाते में 10 लाख 95 हजार 216 रुपये है। आईडीबीआई बॉन्ड शेअर्स के रूप में 22 हजार 500 रुपये है। वहीं 35 हजार 783 रुपयों का एनएससी बीमा है। परिवार के सदस्यों का एसबीआई बचत खाते में केवल 699 रुपये है।
 
सुधीर भाऊ पर 9.48 लाख का कर्ज, कार है ही नहीं
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर कर्ज के तौर पर 9 लाख 48 हजार 427 है, जो उन्होंने महज 6 दिन पहले अर्थात 20 मार्च 2024 को लिया है। जबकि सपना मुनगंटीवार ने भी इसी दिन 5 लाख 38 हजार 471 रुपये का कर्ज उठाया है। आश्चर्य की बात है कि उनके परिवार ने भी 20 मार्च को ही 21 लाख 89 हजार 083 रुपये का कर्ज लिया है। सुधीर मुनगंटीवार, उनकी पत्नी सपना और परिवार के पास कोई कार वगैरे वाहन उपलब्ध नहीं है।
 
मुनगंटीवार के पास 13 लाख के आभूषण
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पास 200 ग्राम सोना अर्थात 13 लाख रुपये के आभूषण है। जबकि उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोने के आभूषण अर्थात 32 लाख 50 हजार रुपये के है।
 
खेती और बंगला करोड़ों का
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पास दाताला में 2.13 एकड़ अर्थात 19 लाख 98 हजार 662 रुपयों की खेत जमीन तथा उनके परिवार के पास वड़गांव में 1.57 एकड़ अर्थात 2 करोड़ 75 लाख 87 हजार 750 रुपयों की खेत जमीन है। वर्ष 2019 से 2023 के दौरान सुधीर मुनगंटीवार ने भानापेठ क्षेत्र में आने वाले गिरनार चौक परिसर में जिस बंगले का निर्माण कार्य किया है, उसकी लागत 5 करोड़ 60 लाख 22 हजार 324 रुपयों बतायी गई है। कुल मिलाकर उनके स्वयं की संपत्ती 8 करोड़ 49 लाख 96 हजार 852 रुपये तथा पत्नी की संपत्ती 1 करोड़ 15 लाख 61 हजार 927 रुपये और परिवार के सदस्यों की संपत्ती 6 करोड़ 9 लाख 33 हजार 17 रुपये हैं।