■ युवा स्वाभिमान पार्टी
जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे ने की ACB से शिकायत
■ आय से अधिक संपत्ति
जुटाने, मूल मार्ग के नील रिसोर्ट की जांच शुरू
■ पुलिस निरीक्षक स्वप्नील
धुले को बरखास्त करने की मांग
@चंद्रपुर
शहर के दुर्गापुर पुलिस
थाने में थानेदार के तौर पर कार्यरत रहे एवं वर्तमान में भंडारा में तबादला हुए
पुलिस निरीक्षक स्वप्नील धुले का कार्यकाल हमेशा से ही विवादों में रहा है। बीते
दिनों दुर्गापुर पुलिस थाने से सटकर घटित हत्या की वारदात के बाद धुले की कार्यप्रणाली
पर लगातार सवाल उठने लगे थे। इस बीच अब ताजा मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी
है। आय से अधिक संपत्ति जुटाने, मूल मार्ग के बोर्डा गांव के पास करोड़ों की लागत
से नील रिसोर्ट का निर्माण करने तथा पोंभूर्णा में करीब 2 करोड़ का बंगला बनाने का
आरोप युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे ने लगाया है। साथ ही पुलिस
निरीक्षक धुले के खिलाफ स्थानीय ACB(एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधीक्षक से इसकी
शिकायत की है। इसके चलते अब पुलिस विभाग के अन्य अफसरों में भी खलबली मच गई है।
इतना पैसा आता कहां से
है ?
एक पुलिस थानेदार की आय
सीमित होती है। लेकिन यदि कोई थानेदार करोड़ों की संपत्ति खरीदने लगे, बंगला और
रिसोर्ट बनाने लगे तो उस पर संदेह होना लाजमी है। दुर्गापुर पुलिस थाने में
कार्यरत रहे पुलिस निरीक्षक स्वप्नील धुले के कार्यकाल में दुर्गापुर क्षेत्र में
अनेक गंभीर वारदातों से जिला दहल उठा था। एक वारदात में आरोपियों ने तो हत्या के
बाद सिर को फुटबॉल की तरह खेलकर परिसर में दहशत का माहौल बना दिया था। पश्चात एक
हत्यांकाड तो पुलिस थाने के चंद कदमों की दूरी पर घटित हुआ था। इस हत्याकांड के
पूर्व थाने में शिकायत दी गई, किंतु थानेदार ने अनदेखी की। ऐसे अनेक विवादों के
बीच परिसर में असामाजिक गतिविधियां जारी रही। अब जब पीआई धुले की संपत्ति
सार्वजनिक तौर पर नजर आने लगी है तो जनता सवाल पूछने लगी है कि आखिर थानेदार साहब
के पास इतना पैसा आया कहां से ?
PI धुले को सस्पेंड
करने की मांग
युवा स्वाभिमान पार्टी के
जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे ने 16 फरवरी 2023 को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अधीक्षक
से शिकायत की है। इस शिकायत में उन्होंने पुलिस निरीक्षक स्वप्नील धुले पर अनेक
गंभीर आरोप लगाये हैं। इसमें कहा गया है कि धुले ने स्वयं एवं उनके पत्नी के नाम
पर चंद्रपुर-मूल मार्ग पर स्थित बोर्डा गांव के पास नील रिसोर्ट का निर्माण कराया
है। साथ ही पोंभूर्णा में भी उन्होंने करीब 2 करोड़ का बंगला निर्माण किया है।
रिसोर्ट के करोड़ों के निर्माण कार्य के लिए इतनी बड़ी राशि कहां से जुटाई गई ? इसकी
जांच होनी चाहिये। आय से अधिक संपत्ति जुटाने तथा अवैध ढंग से संपत्ति इकठ्ठा
करने की गहनता से जांच कराने के अलावा धुले को पुलिस विभाग में से बरखास्त करने की
मांग ठाकरे ने की है।
अनेक स्थानों पर खेत
जमीन खरीदी
युवा स्वाभिमान पार्टी
के जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे का आरोप है कि पुलिस निरीक्षक स्वप्नील धुले ने अपने
स्वयं के नाम पर और अपने पत्नी के नाम पर अनेक स्थानों पर खेत जमीन बड़े पैमाने पर
खरीद रखी है। उनकी गतिविधियां आय से अधिक संपत्ति गैरकानूनी ढंग से जुटाने की ओर
इशारा करती है। इसलिए उनके संपत्ति की गहनता से जांच होना अनिवार्य है। यदि जांच
में आय से अधिक संपत्ति पायी जाती है तो तत्काल उनकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएं और
उन्हें पुलिस की नौकरी से बरखास्त किया जाएं। ठाकरे ने नील रिसोर्ट को लेकर अनेक
गंभीर आरोप लगाएं है। इस रिसोर्ट से संबंधित तस्वीरों के साथ अपनी शिकायत ACB को
दी है।
आयकर विभाग से भी की
शिकायत
पुलिस निरीक्षक
स्वप्नील धुले की कार्यप्रणाली को देखते हुए उनकी आय से अधिक संपत्ति से संबंधित
अनेक दस्तावेज एवं तस्वीरों को युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे ने
आयकर विभाग को भी सौंपा है। इसके अलावा नागपुर रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक
तथा चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक को भी अपनी शिकायत सौंपी है। अब देखना दिलचस्प
होगा कि पुलिस विभाग के आला अफसर अपने ही अधिनस्त कनिष्ठ अफसर की गहनता से जांच
करते है या उन्हें बचाने के लिए कोई नई रणनीति अपनाते है ? बहरहाल ठाकरे के आरोपों
एवं उठाए गए मुद्दे से जिले के पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
PI स्वप्नील धुले का
कोई प्रतिसाद नहीं
दुर्गापुर पुलिस थाने
में पुलिस निरीक्षक के तौर पर कार्यरत रहे एवं हाल ही में भंडारा तबादला हुए स्वप्नील
धुले का पक्ष जानने के लिए, उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए उन्हें उनके मोबाइल नंबर
पर अनेक बार कॉल किया गया, परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। बावजूद उन्हें
एसएमएस भेजकर अपना पक्ष रखने, बताने का अनुरोध किया गया। इस पर भी उन्होंने कोई
प्रतिसाद नहीं दिया। इसके चलते खबर में उनकी प्रतिक्रिया को शामिल नहीं किया जा
सका है।